100 रूपए के नोट के पीछे छपे महल का है ये राज



रबी ने 100 रूपए का नया नोट जारी किया है जिसके पीछे छपा एक महल बहुत चर्चा में है जिसे "रानी की बावड़ी" कहा जा रहा है
अगले महीने RBI, 100 रूपए का नया नोट मार्किट में लेन आने वाली है रबी आप तक 10,50,200,500 और 2000 का नया नोट मार्किट में जारी क़र चुकी है 





"रानी की बावड़ी" का सीधा कनेक्शन गुजरात से है नोट के पीछे छपी रानी के बावड़ी गुजरात के पाटन नामक
 स्थान से है  जो बावड़ी सरस्वती नदी के किनारे स्थित है 






बताया जाता है की "रानी की बावड़ी" का निर्माण 11वीं शताब्दी में किया गया था ये इतना फेमस है की इसका नाम यूनेस्को  वर्ल्ड हेरिटेज में दर्ज है इस बावड़ी के नीचे एक छोटा द्वार है जहा से एक ३० किलोमीटर सुरंग भी निकल रही है जो अभी बंद की गयी है 



इसका सीधा सम्बन्ध भगवान  विष्णु से है इस बावड़ी में भगवान विष्णु के दशावतार है 
https://www.facebook.com/Aajkelaphade/

100 रूपए के नोट के पीछे छपे महल का है ये राज 100 रूपए के नोट के पीछे छपे महल का है ये राज Reviewed by Aaj ke laphade on July 19, 2018 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.